हरदोई, दिसम्बर 27 -- हरदोई, संवाददाता। शहर एक शिक्षिका के घर में घुसकर मारपीट की और गृहस्थी का सामान तोड़ डाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ले के ही एक दंपति और उनके दो पुत्रों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी शिक्षिका किरण सिंह ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपितों से उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा है। पति कोई काम-धंधा नहीं करता और आरोपितों की संगत में रहता है। उसका आरोप है कि एक आरोपित महिला से उसके पति के अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर आरोपित महिला उसके पति को अपने घर बुला लेती है। शिक्षिका ने बताया कि 12 दिसंबर की रात उसका पति आरोपित महिला के घर से बाहर निकलते देखा गया। जब उसने पति को आरोपितों के घर जाने से मना किया तो पति ने गाली-गलौज करते हु...