बेगुसराय, जुलाई 22 -- बेगूसराय। सिंघौल थाना के जीपीएस मकरदही की शिक्षिका रश्मि कुमारी के गले से सोने की चेन मंगलवार को बाइक सवार उचक्के झपटकर फरार हो गये। पीड़ित शिक्षिका ने सिंघौल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि जब वह स्कूल की छुट्टी होने पर ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। एक ई-रिक्शा आकर रूकने पर चढ़ने के दौरान झपटमार गिरोह के बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन झपटकर फरार हो गये। उन्होंने ई-रिक्शाचालक पर भी आशंका जाहिर की है। पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...