मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा में पीएंडटी चौक के पास बदमाशों ने चैपमैन स्कूल की परिचारी नीलू कुमारी जायसवाल के गले से सोने की चेन छीन ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि चकबासू मोहल्ला स्थित आवास से बीते 12 सितंबर को स्कूल ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले में श्री हॉस्पिटल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन झपट ली। दोनों बाइक सवार फरार हो गए। मिठनपुरा पुलिस सीसीटीवी से चेन छिनतई करने वालों की पहचान का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...