रुद्रपुर, जुलाई 7 -- सितारगंज, संवाददाता। एससी छात्र के कुर्सी छूने पर शिक्षिका के पीटने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज करने और उसका अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की। तीन जुलाई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरेंद्रनगर में तैनात एक शिक्षिका पर एससी छात्र के कुर्सी छूने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। शुक्रवार को ग्रामीणों ने डिप्टी बीईओ को शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि वीरेंद्रनगर गोठा निवासी रामअवतार के पुत्र सिद्धार्थ के साथ शिक्षिका ने जातिगत भेदभाव के कारण मारपीट की। सोमवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीईओ कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने शिक्षिका...