रुडकी, मार्च 17 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी अनीता शहर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग कर कुछ कपड़े खरीदे थे। उनके मोबाइल पर सोमवार की सुबह एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का कर्मचारी है। उसने बताया कि कंपनी की तरफ से गर्मी के कपड़े खरीदने के लिए ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया जा रहा है। उसने महिला के मोबाइल के व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा। उसने लिंक को ओपन कर खाते से जुड़ी औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...