मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- कस्बे के मास्टर कॉलोनी स्थित एक स्कूल में तीन माह पूर्व पढ़ाते समय जर्जर छत का पंखा गिरने से शिक्षिका मीनू गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घटना के बाद स्कूल प्रधानाचार्य ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा कर समझौता कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि शुरुआती मदद के बाद प्रधानाचार्य ने हाथ पीछे खींच लिए, जिसके कारण विकलांग माता-पिता को कर्ज उठाकर मीनू का ऑपरेशन कराना पड़ा। पीड़िता के परिजनों ने अब कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि स्कूल में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...