मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रघई मध्य विद्यालय की शिक्षिका जेनिफर सिद्दीकी की ओर से लगाए गए आरोपों की मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने जांच की। बीडीओ ने जांच के बाद शिक्षिका के आरोप को गलत बताते हुए डीएम को जांच प्रदिवेदन भेज दिया है। इससे पहले 15 अप्रैल को शिक्षिका ने डीएम को आवेदन देकर अपनी जान पर खतरा बताया था। बीडीओ ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से बात करने के बाद बताया कि आकस्मिक अवकाश को लेकर हुई बहस को शिक्षिका ने बेवजह तुल देने की कोशिश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...