किशनगंज, जून 12 -- पोठिया, निज संवाददाता। आये दिन अपने विद्यालय में किये जाने वाले नवाचारों से चर्चा में रहने वाली शिक्षिका कुमारी निधि ने एक बार फिर कीर्तिमान हासिल की है। इस बार निधि के बेहतर शैक्षणिक साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। इसके लिए इंडिया बुक का रिकॉर्ड की तरफ से उन्हें मेडल, प्रमाण पत्र और गिफ्ट के तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के साथ ही बैच और आई कार्ड भेजा गया है। शिक्षिका कुमारी निधि की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। बताते चलें कि राजकीय सम्मान 2024 प्राप्त शिक्षिका निधि अपने विद्यालय में हमेशा नवाचार एवं सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। दर्जनों बच्चों को बाल विवाह से मुक्त करवा कर उन्होंने पढ़ाई के मुख्य धारा में जोड़ा है। गर्मी की छुट...