बुलंदशहर, फरवरी 24 -- शिक्षिका की हत्या कर शव गंगा में फेंके जाने के आरोप में एडीजे विनीत चौधरी के कोर्ट ने आरोपी चिकित्सक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन त्यागी ने बताया कि डिबाई सीएचसी में तैनात रहे होम्योपैथिक चिकित्सक राहुल गौतम पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी सुभाष नगर सिविल लाइन मेरठ की शादी नौ दिसंबर 2012 को मैनपुरी निवासी शशि प्रभा के साथ हुई थी। शशि प्रभा नरोरा स्थित जीआईसी कॉलेज में अध्यापिका थी। शादी के कई वर्ष तक संतान न होने पर राहुल शशि प्रभा का मानसिक तथा शारीरिक शोषण करने लगा। इस संदर्भ में शशि प्रभा ने कई वर्ष पूर्व मैनपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में डॉ. राहुल गौतम तथा शशि प्रभा का फैसला हो गया और दोनों नरोरा स्थित पीएलजीसी कॉलो...