सीवान, जुलाई 1 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के बोर्ड मिडिल स्कूल के परिसर में शिक्षिका सुनीता कुमारी की सेवानिवृत्ति होने पर सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने कहा कि समर्पित एवं कर्मठ शिक्षिका सुनीता कुमारी ने सफलतापूर्वक अपनी शैक्षणिक सेवा पूरी कर सेवानिवृत्ति ग्रहण किया। उन्होंने अपने 30 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिक्षिका को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं में कहा कि सुनीता कुमारी ने विद्यालय को अपने परिवार की तरह संभाला और बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई। अपने सेवा काल में सुनीता कुमारी ने विशेष रूप से ...