दरभंगा, मार्च 2 -- अलीनगर। माध्यमिक विद्यालय, तुमौल में वरीय शिक्षिका वनिता झा के सेवानिवृत्ति के मौके पर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीईओ केएन सदा ने शिक्षिका के साथ केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। डीईओ ने उनके कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए शिक्षकों के लिए प्रेरणास्पद बताया। शिक्षक सुनील झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ रामकुमार ठाकुर, सरपंच शिवशंकर झा, कमलाकांत झा, रामकुमार झा, शशिकांत झा सहित कई गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...