समस्तीपुर, अगस्त 12 -- विद्यापतिनगर। थाना के मऊ धनेशपुर निवासी अरविंद शर्मा ने एसपी को आवेदन देकर अपनी शिक्षिका पुत्री डॉली कुमारी की संदिग्ध मौत में जांच कर दोषी पर कारवाई करते न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री डॉली कुमारी उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर के वार्ड 3 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। वहीं नाजिरपुर में ही सुनील राय के मकान में किराए पर रहती थी। दिनांक 7 अगस्त की शाम एक शिक्षिका पिंकी कुमारी के साथ दलसिंहसराय में संगीता कुमारी के यहां मेहंदी लगवाने आई और फिर नाजिरपुर डेरा पर एक शिक्षक के द्वारा पहुंचा दिया गया। सुबह में मकान मालिक के द्वारा मोबाइल से सूचना दिया कि आपकी बेटी की तबियत ख़राब है, जब मैं पहुचा तो देखा कि रूम का किवाड़ खुला है और मेरी बेटी पंखा की कुंडी से लटकी हु...