शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- पुवायां के भटपुरा चंदू में तैनात एवं शाहजहांपुर के मोहनगंज निवासी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका चारू आहूजा की डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ने से हुई मौत के मामले में परिजनों ने रविवार रात रोड जाम कर दी थी। परिजन चारू के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने पिता की तहरीर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके अग्रवाल और डा. दीपा सक्सेना समेत चार डाक्टरों पर मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में परिजनों की मांग पर डीएम ने चारू के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल से कराने के आदेश किए। शाहजहांपुर के मोहनगंज निवासी मुकेश आहूजा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी चारू पुवायां के भटपुरा चंदू में सरकारी टीचर थी। उसकी शादी गोला गोकर्णनाथ के लक्ष्मीनगर कालोनी निवासी म...