दरभंगा, सितम्बर 28 -- गौड़ाबौराम/बिरौल, हिटी। प्रखंड के मध्य विद्यालय गनौनी की शिक्षिका पुष्पा कुमारी की मौत की घटना से विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों में दहशत फैल गयी है। शिक्षकों ने अघोषित रूप से विद्यालय को बंद कर छात्रों को छुट्टी दे दी। पुष्पा ने बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षिका के रूप में वर्ष 2023 में मध्य विद्यालय गनौनी में योगदान दिया था। मवि गनौनी के शिक्षकों ने बताया कि गत 15 अगस्त को शिक्षिका पुष्पा कुमारी अपने पति प्रमोद के साथ विद्यालय आयी थी। शिक्षकों ने बताया कि पुष्षा भाड़े के टेंपो से अपने विद्यालय की एक अन्य शिक्षिका के साथ रोज विद्यालय आती थी और फिर उसी टेंपो से अपने सुपौल बाजार स्थित आवास लौट जाती थी। मवि गनौनी के प्रभारी एचएम निरंजन कुमार ने बताया कि शिक्षिका पुष्पा कुमारी पिछले दो दिनों से सीआरसी में उत्तर पुस्तिका के मूल्य...