बिजनौर, फरवरी 7 -- प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रुचिता सिंह के नेतृत्व में विकास क्षेत्र बुढ़नपुर के सैकड़ो शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन दिया गया। शिक्षक नेताओं का कहना है कि तेज गति से कार चला रहे कार चालक द्वारा अध्यापिका प्रियंका की कार में जोरदार टक्टर मार दी गई। जिसमें मौके पर ही प्रियंका की मौत हो गई एवं दो शिक्षक सौरभ राजपूत एवं शालिनी पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो दिन बीत जाने के उपरांत भी दोषी की गिरफ्तारी न होने से शिक्षक संगठन नाराज थे। इसी को लेकर गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी एसपी पूर्वी एवं थाना अध्यक्ष से मिले। शिक्षकों को आश्वासन दिया ...