लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। विकास नगर की निजी स्कूल की शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। पति ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही, शिकायत पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने डिप्टी सीएम, मंडलायुक्त से शिकायत की है। डिप्टी सीएम के आदेश पर जांच शुरू हो गई है। विकास नगर सेक्टर सात निवासी गिरीश चंद्रा के मुताबिक उन्होंने पत्नी दीपा चंद्रा (46) का इलाज विकास नगर शेखूपुरा कॉलोनी के एक डॉक्टर से कराया। 28 अप्रैल को उन्होंने महिला को चार मिलीमीटर की पथरी बताई। फिर महिला को अलीगंज चांदगंज गार्डेन के एक डॉक्टर के पास भेज दिया। गिरीश पत्नी को लेकर 29 अप्रैल को दोपहर में उन डॉक्टर के कहने पर अलीगंज के नीरा नर्सिंग होम में पहुंचे, वहां चांदगंज गार्डेन के डॉक्टर ने ईआरसीपी किया। फिर 30 मिनट के बाद पत्नी को डिस्चार्...