जौनपुर, फरवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक एक निजी इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षिका की तस्वीर को किसी साफ्टवेयर के माध्यम से एडिट करके उसे अश्लील बनाया और फिर कक्षा 10वीं के छात्रों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया। इस मामले में शिक्षिका ने लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर ग्रुप के एडमिशन छात्र सहित कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षिका ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक छात्रा ने फोटो को अश्लीलता भरे तस्वीर के साथ शेयर किए जाने की जानकारी दी। उसके बाद जब शिक्षिका ने आरोपी छात्र से पूछताछ की तो पता चला कि यह तस्वीर हाई स्कूल के छात्रों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अश्लीलता के साथ साझा होते देख शिक्षिका हैरान हो गई। सोमवार की शाम तहरीर दी की ...