श्रावस्ती, जुलाई 5 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में अध्यनरत दो छात्रों की एक शिक्षिका ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में छात्रों के परिजनों द्वारा शिक्षिक की पिटाई से छात्र के शरीर पर आए चोट के निशान भी दिखा रहे हैं। बताया जाता है कि जमुनहा बाजार निवासी दुर्गेश जायसवाल का पुत्र देवांश जायसवाल व रमन जायसवाल पुत्र सोनू जायसवाल निजी विद्यालय में पढ़ते हैं। शुक्रवार को दोनों विद्यालय गए थे। जहां विद्यालय की किसी शिक्षिका ने उसकी पिटाई कर दी। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि संबंधित शिक्षिका को विद्यालय से निष्कासित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...