अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- रानीखेत, संवाददाता। क्षेत्र से लापता एक युवक को 16 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, पुलिस को लापता युवक की शिक्षिका पत्नी की तहरीर दर्ज करने में 15 दिन का समय लग गया। बुधवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। केंद्रीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका पायल खरोलिया ने नौ दिसम्बर को कोतवाली में तहरीर दी थी। कहना था कि उनके पति आठ दिसम्बर दोपहर करीब एक बजे नैनीताल किसी काम के लिए निकले थे। शाम 5:45 पर उन्होंने फोन कर घर वापसी में कैंची धाम के पास होने की बात कही थी। लेकिन रात होने तक वह नहीं लौटे। रात में ही शिक्षक साथियों ने उनकी तलाश की। रात भर तलाश के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा। बाद में रानीखेत से खैरना के रास्ते ढूढखोज में पन्याली के पास खाई में गिरी उनकी स्कूटी मिली। लेकिन आसपास तलाशने पर कोई नहीं मिला। महिला ने प...