समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- मोहिउद्दीननगर। स्कुल ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे मे हुई मौत के बाद शिक्षिका कामिनी देवी का शव कल्याणपुर बस्ती गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वही मृतका को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर बस्ती निवासी रंजीत ठाकुर की पत्नी शिक्षिका कामिनी देवी ने वर्ष 2008 मे बतौर पंचायत शिक्षक के पद पर प्राथमिक विद्यालय मेहसारी मे योगदान की थी। बताया जाता है कि प्राय: उनके पति बाइक से या अन्य साधन से उन्हें विद्यालय पहुंचाते थे और साथ लेकर आते थे। लेकिन बीपीएससी शिक्षक बहाली के बाद कई शिक्षक का गुट बना और यहां से एक ऑटो से आना जाना शुरू हुआ। इसी क्रम मे सोमवार को वह कई शिक्षकों के साथ स्कुल जा रहे थे। मधेपुर मे ऑटो और ट्रक के आमने सामने टक्कर मे कामिनी की म...