प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। 14 दिन पहले देहरादून के झरने में बहने से घायल हुई केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। रविवार को शव पैतृक आवास पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। देर शाम शिक्षिका का अंतिम संस्कार प्रयागराज के गंगा घाट पर किया गया। शहर के पल्टन बाजार की रहने वाली अधिवक्ता कमला जायसवाल किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य के पद पर भी काम कर चुकी हैं। अधिवक्ता की बेटी महिमाराज का चयन दो वर्ष पहले केंद्रीय विद्यालय उड़ीसा में हुआ था। प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षिका कानपुर आई थी। यहीं से वह घूमने के लिए देहरादून गई थी। 14 दिन पहले वह देहरादून के एक झरने में सहेलियों के साथ नहाने गई थीं, जहां पैर फिसलने से वह तेज पानी के साथ बह गईं। मौजूद तैराकों ने उन्हें घायल अवस्था में बचा ...