आगरा, अक्टूबर 30 -- धरने पर बैठीं शिक्षिकाओं में से एक का वेतन बहाल न होने पर राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ में रोष फैल गया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव कर लिया। यहां जमकर नारेबाजी की। बीएसए को मांग पत्र दिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनका पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। बता दें कि विगत दिनों प्रधानों से प्रताड़ित दो शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय पर धरने पर बैठ गई थीं। एक शिक्षिका अपने आठ महीने के बच्चे के साथ रात 10.30 बजे तक कार्यालय में बैठी रही थी। सूचना पर राष्ट्रवादी शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह टाइगर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से वार्ता की। सुबह वेतन जारी के आश्वासन पर शिक्षिकाएं धरने से उठ गई थीं। दूसरे दिन एक शिक्षिका का वेतन बहाली का पत्र जारी कर दिया गया। जबकि, यूपीएस कंपोज...