समस्तीपुर, फरवरी 24 -- वारिसनगर। आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी की शिक्षिका उर्वशी कुमारी के गायब पुत्र कृत प्रयागराज-कुम्भ में मिला। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बालक ने किसी दूसरे के मोबाईल से अपने मां के नंबर पर कॉल किया था। उसके बाद बालक के मां ने बताई तो उसी कॉल के आधार पर सुचना मौजूद पुलिस क़ो दिया गया था जो उक्त बालक क़ो थाना में रखे हुऐ था। इसके बाद उसके पिता त्रिभुवन यादव अपने परिजनों के साथ प्रयागराज पहुंचे व सकुशल बालक क़ो बरामद किया। ें मधेपुरा जिला के जय प्रकाश नगर के रहने बाली शिक्षिका उर्वशी ने अपने पुत्र के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...