मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर। जीरोमाइल चौक स्थित एटीएम में बाड़ा जगन्नाथ मोहल्ला निवासी एक शिक्षिका को झांसा देकर बदमाशों ने कार्ड बदल लिया। इसके बाद उनके खाते से 90 हजार रुपये की निकासी कर ली। शिक्षिका ने अहियापुर थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि होली की खरीदारी के लिए पैसे निकालने गई थी। इसी दौरान मदद का झांसा देकर बदमाशों ने उनका कार्ड बदल लिया। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...