बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। बनकटी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय एकडंगी में कार्यरत अल्पना यादव का वेतन वृद्धि एक वर्ष के लिए बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बाधित किया है। बीएसए के अनुसार बीईओ स्तर से की गई जांच में पाया गया कि उपस्थिति पंजिका में एक से 12 नवंबर 2025 तक अल्पना यादव के नाम के समक्ष मेडिकल अवकाश अंकित है। लेकिन अवकाश स्वीकृति का ब्योरा अंकित नहीं मिला। जांच में पाया गया कि उन्होंने नियमानुसार मेडिकल अवकाश नहीं लिया। अधिकारियों को गुमराह करने के लिए चिकित्सा अवकाश अंकित करा दिया गया। इस आधार पर बीएसए ने वेतन वृद्धि एक वर्ष के लिए बाधित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...