अमरोहा, सितम्बर 12 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। शिक्षिका और छात्राओं के साथ अश्लील बातचीत करने के आरोपी शलभ भारद्वाज, प्रधानाचार्य शिव इंटर कॉलेज, को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायतें राज्य महिला आयोग, डीआईओएस और अन्य अधिकारियों के स्तर पर की गई थीं। जांच में भी उन्हें दोषी पाया गया है। स्कूल प्रबंध समिति भी अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। शहर के शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शलभ भारद्वाज पर शिक्षिका और छात्राओं के साथ अश्लील बातचीत करने के आरोप हैं। पीड़ित छात्राओं और शिक्षिका ने बीते 7 अगस्त को राज्य महिला आयोग से इस बाबत शिकायत की थी। इसके साथ ही डीआईओएस से भी शिकायत की गई थी। महिला आयोग ने मामले की जांच...