अल्मोड़ा, मई 18 -- ताड़ीखेत ब्लॉक के चार शिक्षकों को रविवार को पं सती स्मृति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान मेधावी बच्चे भी सम्मानित हुए। मिशन इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश धर दूबे और अध्यक्ष सुनील मसीह रहे। आयोजक स्व. पं. ख्याली राम सती के पौत्र व वरिष्ठ रंगकर्मी विमल सती, सांस्कृतिक समिति के हरीश लाल साह, राजेन्द्र पंत, दीपक पंत, गौरव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। राप्रावि खिरखेत की प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन, राप्रावि जाला की सहायक अध्यापिका उर्मिला बिष्ट, राइंका शेर के प्रवक्ता दीपक चंद्र बिष्ट और राजकीय आदर्श जूहा डौड़ाखाल के महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट को पं ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान मिला। बोर्ड परीक्षार्थी धीरज सिंह, दीपक सिंह, मेघा पवार, साक्षी मेहरा ...