हापुड़, मार्च 18 -- शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा काव्य विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन रोटरी भवन बरेली में किया गया। इसमें हापुड़ से राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित एवं संविलयन विद्यालय राजपुर की शिक्षिका अरूणा कुमारी राजपूत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि डा.अरुण कुमार सक्सेना राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश एवं जनप्रतिनिधि समेत राज्य के 75 जनपदों से आए विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने काव्य के नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। शिक्षिका, कवियत्री और लेखिका अरुणा कुमारी राजपूत ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। अंत में सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जनपद की बीएसए समेत अन्य शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षिका को बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...