हरदोई, मार्च 8 -- हरदोई। बीएसए ने स्कूल में मारपीट और चाकूबाजी के मामले में बीईओ की संयुक्त टीम को जांच सौंपी है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि टड़ियांवा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कन्या भैंसरी की इंचार्ज हेडटीचर रश्मि रावत ने गुरुवार को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि सविता आंबेडकर ने चार मार्च को गाली-गलौज करते हुए अपनी चाकू निकाल ली। उनसे हाथापाई की। उसे कई जगह चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया। फोन को पटक दिया। धमकी दी कि गुण्डों से उठवा लूंगी। उधर, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भैंसरी सविता आंबेडकर ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र भेजा। इसमें इंचार्ज हेडटीचर रश्मि रावत पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बीएसए का कहना है कि बीईओ की संयुक्त कमेटी को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण की गंभीरता से ज...