गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। मेरठ औद्योगिक क्षेत्र स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को कोस्मोस इंडिया प्रालि में जाकर महिला श्रमिकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कॉलेज की शिक्षिका डॉ. नीलम श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा सिंह एवं डॉ. नेहा माहेश्वरी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं हाइजीन विषय पर व्याख्यान दिया। शिक्षिकाओं ने फैक्ट्री में कार्यरत 100 महिला श्रमिकों ने भाग लिया। महिलाओं को दैनिक जीवन में स्वास्थ्य, पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, कार्यस्थल पर साफ-सफाई तथा शिक्षा के महत्व के बारे में सरल एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, आत्म-देखभाल और जागरुकता के महत्व पर विशेष बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...