कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता मूरतगंज के सैंता कम्पोजिट विद्यालय को शिक्षिकाओं ने तमाशा बना दिया है। आपस में विवाद करती हैं और इसके बाद बाहरी लोगों से पोर्टल पर शिकायत कराकर अफसरों की परेशानी बढ़ा रही हैं। इतना ही नहीं एक दूसरे की फोटो व वीडियो बनाकर भी वायरल कर रही हैं। बीडीओ व बीईओ की जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद से अधिकारियों में नाराजगी है। मूरतगंज के सैंता कम्पोजिट विद्यालय को लेकर अधिकारियों से लगातार शिकायत हो रही थी। पहले शिकायत दर्ज कराई कि इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सविता अम्बर सहायक अध्यापिकाओं का मानसिक उत्पीड़न कर रही हैं। सीसीएल नहीं फारवर्ड कर रही हैं। वह खुद समय सारिणी का पालन नहीं करती हैं तो दूसरों को परेशान करती हैं। 13 नवंबर को बीडीओ मूरतगंज व बीईओ ने संयुक्त रूप से जांच की तो सविता अम्बर पर लगाए गए आरोपों क...