चम्पावत, जून 20 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत सुंई पऊ के चनकांडे में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ओकलैंड पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डॉ. अरुण तलनियां और विनीता तलनियां के नेतृत्व में ओकलैंड पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने चनकांडे के सिद्ध बाबा मंदिर परिसर और चौपाड़ी परिसर में छायादार एकेसिया और देवदार के पौधे रोपे गए। डॉ. तलनियां ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा मानव का परम कर्तव्य है। कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी मानव जीवन समृद्ध होगा। उन्होंने सभी से इस मानसून सीजन में धरती मां के नाम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। भाजपा युवा मोर्चा के सचिन जोशी ने रोपित पौधों के संरक्षण की अपील की और पर्यावरण जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल ...