लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास में सांस्कृतिकी ने सावन के पावन महीने की आध्यात्मिक चमक का जश्न मनाया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने की। इस दौरान तिलक हॉल, कैलाश हॉल की छात्राओं और डे स्कॉलर्स ने शिक्षिकाओं को मेहंदी और हरी चूड़ियां पहनाईं। छात्राओं की ओर से सजाए गए दो झूलों ने उत्सव को और भी भव्य बना दिया। सांस्कृतिकी निदेशक प्रो. आंचल श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष प्रोफेसर भुवनेश्वरी भारद्वाज समेत कई अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...