धनबाद, सितम्बर 5 -- धनबाद,कार्यालय संवाददाता कुसुम बिहार फेज टू स्थित पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण केक काटकर खुशियां मनाई। इनरव्हील क्लब ऑफ धनबाद माइलस्टोन जिला 325 की ओर से कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लीना झा,स्कूल की रेनू कौशल ने स्कूल की शिक्षिकाओं को क्लब का प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत,अनुशासन और लगन से ही एक सफल नागरिक बना जा सकता है। मौके पर अनुपम नायक,अनुप्रिया,पीकू,दीप्ति,आंचल सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...