मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। दो दिवसीय पावर एंजेल मीना मंच का प्रशिक्षण नगला जुला बीआरसी और नगर क्षेत्र पर शुक्रवार को शुरू हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। टीओटी आदेश कुमार और रश्मि ने कार्यशाला का उदेश्य, किशोरियों को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं वातावरण के प्रति जागरूक बनाने की जानकारी दी। आरती भारद्वाज एवं सरिता कुशवाहा ने जीवन कौशल में पोक्सो एक्ट एवं महिलाओं की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में शिक्षकाएं करिश्मा शाक्य, मंजू वर्मा, दीप्ति दीक्षित, स्तुति यादव, पूजा सहाय, नीरू गोस्वामी, प्रीति चतुर्वेदी, अंकिता, रेखा, रानी आदि ने प्रशिक्षण लिया। बीआरसी पर अंबुज भदौरिया, हिमांशु, अनुराग, आशीष और राजेश ने प्रशिक्षण में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्...