मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला शिक्षकों को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में जांच के बाद दो शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। डीईओ अरविन्द कुमार सिन्हा के निर्देश के बाद डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने इन शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। कुढ़नी और मड़वन के दो स्कूलों के शिक्षकों के विरूद्ध स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों ने विभाग से शिकायत की थी। अधिकारियों ने इसकी जांच कराई। उन शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। डीईओ ने कहा कि स्पष्टीकरण स्वीकार करने योग्य नहीं था। ये शिक्षक व्हाट्सएप पर अश्लील चैट महिला शिक्षकों के साथ करते थे। जांच में मामला सही पाया गया। बीपीएससी से नियुक्त एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक पंचायत शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा नियोजन इकाई से की ग...