पिथौरागढ़, मई 5 -- थल। क्षेत्र के ग्राम प्रशासक दीपा वर्मा ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं की नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि इंटर में 12 वर्षो से अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी विषय के पद रिक्त चल रहे हैं। हाईस्कूल में तीन साल से हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति नहीं हो पायी हैं। विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य नहीं होने से चार वर्षो से प्रभारी प्रधानाचार्य के भरोसे विद्यालय चल रहा है। प्रशासक वर्मा ने कहा कि सरकार एक ओर बालिकाओं को पढ़ाने की बात कहती है। दूसरी ओर स्कूलों में शिक्षिकाओं की नियुक्ति न कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने विद्यालय में शीघ्र ही शिक्षिकाओं...