लखीमपुरखीरी, मई 5 -- पलियाकलां, संवाददाता। शहर स्थित ठक्कर बापा सेवा आश्रम के प्रांगण में बालिका शिक्षा केंद्र की शिक्षकाओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मौजूद रहे। संचालन करते हुए संस्था के सलाहकार अजय चौबे ने संस्था द्वारा क्षेत्र में कराए गए कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील पलिया के 65 गांव में उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान और इंपैक्ट के द्वारा बालिका शिक्षा केंद्र चलाए जा रहे हैं, इस केन्द्रो के द्वारा गरीब निर्धन बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। जिनकी शिक्षिका का 3 महीने में एक बार आवासीय प्रशिक्षण होता है, इसी प्रशिक्षण के बाद अगले 3 महीने में क्या कुछ पढ़ना है विस्तार पूर्वक चर्चा की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्त...