सहारनपुर, जुलाई 26 -- देवबंद द दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान शिक्षिकाओं के साथ बच्चों की माताओं ने भी तीज के गीत गाते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दी। शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा प्ले, नर्सरी, कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस दौरान हुई नृत्य प्रतियोगिता में प्राची गुप्ता, नेहा, और पूजा जैन जबकि गीत प्रतियोगिता में सुधा रानी, निशा देवी और रश्मि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं मेहंदी में निहारिका, जैनब खान, मधु,चूड़ी डेकोरेशन में पायल वर्मा, तपस्या, और दीपा रानी, टेस्ट विदाउट हीट प्रतियोगिता में प्राची जैन, भावना रानी और अदिति चैहान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रितिका मंगल तीज क्वीन चुनी गई। स...