सासाराम, सितम्बर 15 -- सासाराम, नगर संवाददाता अवधूत भगवान राम महाविद्यालय में सोमवार को जिवतिया पर्व के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीवतियां पर्व पर मां अपने पुत्र के दीर्घायु होने के लिए निर्जला व्रत करती है, उसके अगले दिन पौधारोपण किया गया। आज इस अवसर पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ रिंकी सिंह, प्राचीन इतिहास विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ रेनूबाला, रसायन शास्त्र विभाग की अतिथि प्रवक्ता शाइस्ता नाज के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारीडॉ सुनील कुमार, बबन सिंह, राजीव, डॉ हरेंद्र, शंकर दयाल...