देहरादून, अगस्त 27 -- राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के प्रत्येक छात्र-छात्रा को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ा जायेगा। पहले दो वित्तीय वर्षों में दो लाख युवाओं का पंजीकरण कराया जायेगा। बुधवार को भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक अध्यक्ष के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भोपालपान में स्काउट गाइड की प्रादेशिक परिषद की विशेष बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड की इकाईयां भी स्थापित करने के लिये ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इससे स्कूली शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अनुशासन तथा व्यावहारिक नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान प्राप्त होगा। कहा कि सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में स्काउट एंड गाइड अनिवार्य रूप से लागू करने और इसकी इकाईयां स्थापित करने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। डॉ. राव...