देहरादून, अगस्त 27 -- डिग्री कालेजों को जल्द 117 योग प्रशिक्षक मिलने जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती को इंटरव्यू का टाइम टेबल जारी कर दिया। ये सभी पद आउटसोर्स आधार पर भरे जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देहरादून में दून विश्वविद्यालय में 28 अगस्त से तीन दिन तक इंटरव्यू होंगे। चुने गए अभ्यर्थियों को विभिन्न कालेज में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजगार प्रयाग पोर्टल पर इप पदों के लिये 640 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 460 ने ही अपने शैक्षणिक और कार्य अनुभव के प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड़ किये थे। 30 अगस्त को उन अभ्यर्थियों को भी इंटरव्यू में शामिल किया जायेगा जो किसी वजह से पहले दो दिन शामिल नहीं हो पाए थे। डॉ. रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ इंटरव्यू आयोजित कर...