कटिहार, मई 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में छात्रों से जुड़ी योजनाओं और ई-शिक्षा कोष के सुचारु संचालन में बड़ी बाधा बनकर उभरी है यू-डाइस प्रविष्टि में भारी लापरवाही सामने आ रहा है। जिले के बलरामपुर, बरारी और कटिहार सदर प्रखंड को रेड जोन में चिह्नित किया गया है, जहां डेटा प्रमाणन की स्थिति चिंताजनक है। बलरामपुर में 79.25 फीसदी, बरारी में 48.15 फीसदी और कटिहार सदर में महज 23.83 फीसदी डेटा ही अब तक प्रमाणित हो सका है। जिले के 2607 स्कूलों में 693549 छात्र नामांकित हैं, लेकिन इनमें से 2698 स्कूलों ने अब तक यू-डाइस प्रविष्टि की शुरुआत भी नहीं की है। केवल 248 स्कूलों में प्रविष्टि प्रक्रिया प्रगति पर है। जबकि 675338 छात्रों का डाटा पूरा किया जा चुका है। 2946 छात्रों का डाटा अब भी पेंडिंग है। यह स्थिति सीधे तौर पर बच्चों के छात्रवृत्ति...