कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा 4 वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2025- 29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन हेतु जारी प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन डीएस कॉलेज में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह और शंभू कुमार यादव ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है। नामांकन से पहले महाविद्यालय से सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना आवश्यक है। बताया कि सत्यापन हेतु तीन काउंटर की व्यवस्था की गई है। सत्यापन हेतु छात्र-छात्राओं की भीड़ महाविद्यालय में है।आवश्यक दस्तावेजों में यू एम आई एस द्वारा निर्गमित ऐडमिशन लेटर और एप्लीकेशन फॉर्म, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और 12वीं का प्रवेश पत्र की छाया प्रति, एसएलसी /सीएलसी, टीसी की मूल प्रति आवश्यक है। सत्यापन के सम...