हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय में 'प्रमोटिंग मल्टी डीसिप्लिनरी एडुकेशन अंडर एनईपी 2020 विषय पर एक दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम आइक्यूएसी के सहयोग से दर्शन शास्त्र विभाग की ओर से आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ) सुधीर कुमार सिंह ने की। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के समन्वयक एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रेशमा सुल्ताना ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ रेशमा ने कहा कि यह विषय हमारे शैक्षिक और सामाजिक जीवन से गहराई से जुड़े हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बहुविषेक शिक्षा को बढ़ावा शिक्षा नीति 2020 हमारे शिक्षक तंत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। इसका मकसद केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि स्टूडेंट्स को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम एवं बहु आय...