प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। हमीदिया गर्ल्स' डिग्री कॉलेज में चल रहे 'नवा-ए-उर्दू' सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि मौलाना आजाद ने एक शिक्षित, वैज्ञानिक और प्रगतिशील भारत का सपना देखा था। शिक्षा ही सशक्त राष्ट्र निर्माण की कुंजी है। प्रो. शबनम हमीद ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद का दृष्टिकोण आज भी उतना ही प्रासंगिक है। प्राचार्या प्रो. नासेहा उस्मानी ने कॉलेज की उपलब्धियों और शैक्षणिक प्रगति पर प्रकाश डाला। बेगम खुर्शीद ख्वाजा स्मृति राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में डॉ. गुलशन अख्तर (अर्थशास्त्र विभाग) एवं डॉ. नुजहत फातिमा (मध्यकाल...