मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रविवार को क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन में विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा परिचय एवं संवाद का कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को मजबूत बना सकती है। हुनर प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने और समाज में संवाद स्थापित कर समाज को उर्जा दें। उन्होंने गरीब बेटियों की शादियों में आगे आने का आह्वान किया। निर्यातक एवं समाज सेवी राहुल ठाकुर ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य का दायरा बढ़ाकर कारोबार अपनाने चाहिए। उनकी अर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो तभी समाज मजबूत होगा। अविनाश चौहान ने कहा समाज में क्षत्रियो को हमेशा से न्याय के लिए जाना जाता है, ये समाज गरीब बेवस लोगों की हमेशा बिना भेद भाव जाती प्रंथ जाने बिना सम्पूर्ण मदद करता है। इस अवसर पर अनित ठाकुर क्षत्रिय महासभा युवा जिलाध्यक्...