गुमला, जून 8 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के लोंगा गांव में 48वां पांच पड़हा जतरा रविवार को पारंपरिक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि थानेदार कंचन प्रजापति, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, पूर्व मुखिया बुद्धदेव उरांव, राजेंद्र उरांव, जुब्बी उरांव, पंचायत समिति सदस्य राजेश्वरी उरांव, फूलकुमारी उरांव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।जतरा में विभिन्न गांवों से 22 खोड़हा दलों ने भाग लिया। सभी दलों को विधायक की ओर से डेग और बर्तन सेट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति द्वारा पारंपरिक रीति से विधायक का स्वागत कर मंच तक लाया गया। विधायक जिग्गा होरो ने जतरा को आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह आयोजन हमें...