जौनपुर, नवम्बर 19 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज का वह मार्ग है। जिससे मनुष्य अपने जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंच सकता है। यह बातें बाल संरचना शिक्षण इंटर कॉलेज लालापुर के वार्षिकोत्सव बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होने कहा कि आज के वातावरण में मानव जीवन की सबसे बड़ी पूजी न धन है न पद है। अगर है तो शिक्षा है। कहा कि शिक्षित व्यक्ति जीवन जीने की कला बेहतर निर्णय और समाज को बदलने की शक्ति रखता है। उन्होने कहा कि इस समय सड़के से ज्यादा लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं और शिक्षकों को भी चाहिए कि स्कूल मे जब तक बच्चे रहे तो जिम्मेदारी से उनको शिक्षा देने मे कोई कोताही न करे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी रहे। अध्यक्षता...