गुमला, सितम्बर 27 -- घाघरा प्रतिनिधि। प्लस टू एसएस हाई स्कूल घाघरा में शनिवार को मैट्रिक और इंटर परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप टेन में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में माध्यमिक और इंटर कला व विज्ञान संकाय की परीक्षा में जिले के टॉप टेन में शामिल छात्रों को मंत्री द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री लिंडा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव है। आज का सम्मान समारोह न केवल प्रतिभावान छात्रों का मनोबल बढ़ाएगा,बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे किसी भी तरह से कम नहीं हैं, उन्हें केवल सही मा...